रंगिया (विभास)। रंगिया बाजार के पास स्थित पवित्र पावन बरौलिया नदी तट पर सन 1961 में स्थापित छट पूजा घाट पर हरवर्ष की तरह इसबार भी श्री सुर्य षष्ठी (छट पूजा) पर्व का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया है। इसवर्ष छट महापर्व आगामी 5 नवंबर को प्रारंभ होगा तथा इसका समापन 8 नवंबर को किया जाएगा। कार्तिक महीने के शुक्लपक्ष की चतुर्थी से लेकर सप्तमी तक चलने वाले इस कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर गत दिनों मंदिर प्रांगण में एक साधारण सभा आयोजित की गई, जिसमें समाजबंधुओ द्वारा विचार विमर्श कर एक आयोजन समिति का गठन किया गया तथा महोत्सव की रूप रेखा तैयार करने के साथ विभिन्न कार्यभार का वितरण किया किया गया, समिति में अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन, विजय जयसवाल और गौतम साह, उपाध्यक्ष शिवनाथ सिंह, विश्वनाथ साह, विश्वनाथ गुप्ता, दिनेश सिंह, देवेंद्र ग्वाला, शिवनाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष, सत्येन्द्र गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष सुरेश चौधरी और गौरव गुप्ता, संयुक्त सचिव – अभिषेक तिवारी, महेश गुप्ता और दिलीप फर्श, सहायक सचिव संतोष साह और पंकज साह को कार्यभार सौंपा गया है। वहीं नवगठित समिति द्वारा महोत्सव में सभी भक्तों की उपस्थिति, सहयोगिता और मार्गदर्शन की कामना की गई है।