रंगाली बिहू के उपलक्ष्य में बिहू कार्यशाला का आयोजन 18 मार्च से

रंगाली बिहू के उपलक्ष्य में बिहू कार्यशाला का आयोजन 18 मार्च से
रंगाली बिहू के उपलक्ष्य में बिहू कार्यशाला का आयोजन 18 मार्च से

रंगिया (विभास ) | रंगाली बिहू के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष की तरह इसबार भी संदीप कलिता समन्वयी कलाकेंद्र द्वारा रंगिया में बिहू कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जोकि आगामी 18 मार्च से प्रारंभ होकर 23 मार्च चलेगी। रंगिया के ऐतिहासिक कृषक शहीद भवन प्रांगण में आयोजित की जाने वाली इस कार्यशाला अभिज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा बिहू नृत्य और वादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में गुवाहाटी की बिहू साम्राज्ञी पाहारी बरुआ काकोती और अतिथि प्रशिक्षक बिहू साम्राज्ञी गायत्री कुंवर सहित सह-प्रशिक्षक के रूप में बिहुआ रघुमनी राजवंशी, रिंकुमनी दास, जिंटू वैश्य, बिहूवती विनीता कलिता, सुष्मिता दत्त और बिहुआ हीरक ज्योति कलिता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के संचालक प्रसिद्ध बिहुआ विजय भराली द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम रोजाना दोपहर 3.00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें भाग लेने के लिए इच्छुक प्रशिक्षार्थीयो को शीघ्र ही प्रपत्र संग्रह कर उसे जमा करने का आग्रह किया गया है।

रंगाली बिहू के उपलक्ष्य में बिहू कार्यशाला का आयोजन 18 मार्च से
रंगाली बिहू के उपलक्ष्य में बिहू कार्यशाला का आयोजन 18 मार्च से
Skip to content