--आग बबूला हुई नीना गुप्ता की बेटी मसाबा
मुंबई (ईएमएस)। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा को वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स पर किये गए रंगभेद की टिप्पणी पर हंसना भारी पड़ गया है । विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता ने रमीज राजा की क्लास लगाते हुए उसे खूब खरी खोटी सुनाई है। मसाबा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की क्लास लगाते हुए लिखा, डियर रमीज राजा, ग्रेस एक ऐसा गुण हैं, जो बहुत ही कम लोगों के पास होता है। मेरे पिता, मेरी माता और मेरे पास ये बहुत ज्यादा है। आप कोई भी नहीं हो । पाकिस्तान के नेशनल टीवी पर आपको उन चीजों पर हंसता हुआ देखकर अब सच में थक चुकी हूं, जिस पर दुनिया ने 30 साल पहले हंसना छोड़ दिया है। सब भविष्य की तरफ देखें। हम तीनों ही अपना सिर ऊपर करके चल रहे हैं। इसके साथ ही मसाबा ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, हम 2024 के नजदीक पहुंच चुके हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता आप कौन है, मैं आपका नाम खुलकर बोलूंगी, क्योंकि आपने नेशनल टीवी पर रंगभेद और मेरी मां के बारे में भद्दी टिपण्णी की है। ये अब भी मेरी एक लड़ाई है।