नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में पिछले सप्ताह भी लगातार बढ़त का रुख बना रहा। सोमवार से शुक्रवार के बीच के कारोबार में मंगलवार को छोड़ कर हर दिन मजबूती का नया रिकॉर्ड बनता रहा। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाया । इसी सप्ताह के दौरान सेंसेक्स पहली बार 84 हजार अंक के स्तर को पार कर गया। इसी तरह निफ्टी भी पहली बार 25,800 अंक के ऊपर पहुंच गया। बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला आने के बाद मार्केट सेंटीमेंट्स को और मजबूती मिली, जिसकी वजह से दुनिया भर के ज्यादातर बाजारों की तरह ही भारतीय शेयर बाजार में भी जमकर खरीदारी होती नजर आई। 16 सितंबर से लेकर 20 सितंबर के बीच के कारोबार के बाद बीएससी का सेंसेक्स 1,653.37 अंक यानी 1.99 प्रतिशत मजबूत होकर 84, 544.31 अंक की ऐतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 434.50 अंक यानी 1.71 प्रतिशत की छलांग लगा कर 25,790.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 20 सितंबर को ही सेंसेक्स अभी तक के सर्वोच्च स्तर 84,694.46 अंक तक और शेयर बाजार साप्ताहिक समीक्षा निफ्टी 25,849.25 अंक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंचने में सफल रहे। इस सप्ताह बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स 10 हजार अंक के स्तर को पार करके पहली बार 10,082.92 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया। पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी ग्रीन एनर्जी, बजाज होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट, नेस्ले इंडिया आईसीआईसीआई बैंक, आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, एनटीपीसी, जोमैटो और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडस टावर्स, जाइडस लाइफ साइंसेज, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस), अडाणी विल्मर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और यूपीएल के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। इसी तरह बीएसई का मिडकैप इंडेक्स भी इस सप्ताह 49, 506.01 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छूने में सफल रहा। इस इंडेक्स में मैक्स हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट, टॉरेंट पावर, पीबी फिनटेक, यूएनओ मिंडा, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, सुप्रीम इंडस्टरीज, श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, लॉरेंस लैब्स, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स, ग्लैक्सो स्मिथ फार्मास्यूटिकल्स, क्लाइन आईडीबीआई बैंक और पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। सोमवार से शुक्रवार के बीच के कारोबारी सप्ताह के दौरान ही बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी 57,502.74 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचने में सफलता पाई। इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से नियोजन केमिकल्स, कॉनकॉर्ड बायोटेक, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, हिम्मत सिंगका सीड्स, रिलायंस पावर, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया, स्टर्लिंग टूल्स, वक्रांगी, महाराष्ट्र स्कूटर्स और मैराथन नेक्स्ट जेन रियल्टी के शेयर सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाले शेयरों में शामिल हुए। दूसरी ओर, अंबस होल्डिंग्स, नेल्को, एमके प्रोटीन्स, स्पोर्ट किंग इंडिया, साधना नाइट्रोकेम, केडीडीएल, रेनेसां ग्लोबल, राणे होल्डिंग्स, पीटीसी इंडिया, सिंकॉम फॉर्मूलेशन और टूकैप फाइनेंस सबसे अधिक नुकसान उठाने वाले शेयरों में शामिल हुए। पिछले सप्ताह के कारोबार में अगर सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें तो रियल्टी इंडेक्स 4.5 प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे अधिक मजबूती वाला सेक्टर साबित हुआ। इसके बाद निफ्टी का बैंक इंडेक्स 3.5 प्रतिशत, ऑटोमोबाइल इंडेक्स 2 प्रतिशत और एफएमसीजी इंडेक्स 1 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहे। दूसरी ओर आईटी इंडेक्स में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह निफ्टी के मीडिया इंडेक्स में 2.6 प्रतिशत की और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 11,517.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने इस सप्ताह के दौरान 633.67 करोड़ रुपये की बिकवाली की। हालांकि इस महीने 2 सितंबर से लेकर 20 सितंबर के बीच स्टॉक मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 26,336.52 करोड़ रुपये की और घरेलू संसाधन निवेशकों ने 8,249.79 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।