यह 1962 या 1948 नहीं है यह नरेंद्र मोदी हैं जो स्पष्ट कहतें हैं कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं : तरुण चुघ

कठुआ (हिंस)। अगर सबसे ज्यादा अत्याचार सिखों पर किए हैं तो कांग्रेस पार्टी ने किए हैं। आज भी 1984 नहीं भूलती। यह बातें राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कठुआ में कहीं। बुधवार को जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया का नामांकन पत्र भरवाने आए राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सिखों पर अगर सबसे ज्यादा अत्याचार किसी ने किया तो वह कांग्रेस पार्टी ने किया है। उन्होंने कहा कि भारत में अगर सिखों पर कभी खतरा बना तो 1984 में बना । उसे समय राहुल गांधी के पिता देश के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने कहा कि देश के लगभग दो दर्जन शहरों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वोटर लिस्ट देखकर सिख समुदाय के लोगों को जिंदा जलाया, सिखों के खून से सड़के लाल कर दी । केवल इतना ही नहीं 40 साल उन कातिलों को बचाने का प्रयास कांग्रेस पार्टी ने किया। आज भी जगदीश टाइटलर जो कहता था कि मेने सिखों का कत्ल किया है। वह आज भी कांग्रेस पार्टी का नेता है। चीन पर तरुण चुघ बोले कि राहुल गांधी मंदबुद्धि हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है, वह टूल किट का हिस्सा बनकर देश को बदनाम कर रहे हैं। चुघ ने कहा कि एक भी इंच भारत की भूमि ना कोई छीन सका है ना छीन सकता है। यह 1962 या 1948 नहीं है जहां नरेंद्र मोदी हैं जो स्पष्ट करते हैं कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं । यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है देश का एक इंच हिस्सा अब कोई नहीं ले सकता ।

यह 1962 या 1948 नहीं है यह नरेंद्र मोदी हैं जो स्पष्ट कहतें हैं कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं : तरुण चुघ
Skip to content