
दु निया में बहुत सारी बीमारियों का इलाज अजीबो गरीब तरीकों से किया जाता है। ऐसा सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलता है जैसे कि चीन में बहुत सारी बीमारियों का इलाज फायर थेरेपी से किया जाता है। इलाज करने वाला मरीज के शरीर पर अल्कोहल का छिड़काव कर आग लगा देता है। चीन में कुछ लोग इसे खास तरह का इलाज मानते हैं जिससे तनाव, अवसाद, बदहजमी और बांझपन से लेकर कैंसर तक का इलाज संभव माना जाता है। फायर थेरेपी के नाम से मशहूर यह विधि पिछले 100 से ज्यादा सालों से चीन में इस्तेमाल हो रही है। हालांकि इस बात के कोई प्रमाण नहीं है कि फायर थेरेपी वाकई कारगर है। इस विधि से इलाज करने वाले झांग फें गाओ अपने काम के लिए काफी लोकप्रिय हैं। वे कहते हैं कि फायर थेरेपी मानव इतिहास में चौथी बड़ी क्रांति है। इसने चीनी और पश्चिमी दोनों ही तरह की इलाज पद्धति को पीछे छोड़ा है। इसमें शरीर में गर्मी और ठंडक के बीच सामंजस्य बनाने पर जोर दिया गया है। शरीर की ऊपरी सतह को गर्म करके अंदर की ठंडक दूर की जाती है। फायर थेरेपी से इलाज हाल में एक बार फिर चर्चा में आया जब एक मरीज की इलाज के दौरान खींची गई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि चीन के इस इलाज ने दुनिया भर में सवाल खड़े कर दिए हैं।
