यह हिन्दी फिल्मों का सबसे पहला लिपलॉक सीन था

यह हिन्दी फिल्मों का सबसे पहला लिपलॉक सीन था

कर्मा फिल्म में लिपलॉक सीन पूरे 4 मिनट तक चला मुंबई (ईएमएस)। आपको जानकर हैरानी होगी कि पहली हिंदी फिल्म जिसमें लिपलॉक सीन फिल्माया गया, वह आजादी से पहले शूट हुई थी । उस समय में लिपकिस तो दूर रोमां- टक सीन्स का शूट होना भी बहुत बड़ी बात हुआ करती थी । लेकिन उस दौर में पहला लिपलॉक सीन फिल्म कर्मा में फिल्माया गया था । यह फिल्म 1933 में रिलीज हुई थी जिसमें दे- विका रानी और हिमांशू राय ने लीड किरदार अदा किए थे। कर्मा फिल्म में लिपलॉक सीन पूरे 4 मिनट तक चला था। इस सीन में हिमांशु को सांप कांट लेता है और वो बेहोश हो जाते हैं। इस दौरान देविका उन्हें बार-बार चूमती हैं। बता दें कि इस फिल्म से पहले ही देविका रानी और हिमांशु राय ने शादी कर ली थी, यानि कर्मा में देविका ने किसी और के साथ नहीं बल्कि अपने पति के साथ ही लिपलॉक किया था। बताते चलें, एक्ट्रेस देविका रानी उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं, जिन्हें पद्म श्री और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। बता दें कि आजकल फिल्मों में लिपकिस और इंटीमेट सीन्स आम हो गए हैं। वहीं पहले की फिल्मों में लिपकिस क्या नार्मल प्यार भी दिखना बेहद मुश्किल काम होता था । प्यार के सीन में ह- रो- हिरोइन पेडों के इर्द-गिर्द घूमते हुए डांस करते दिखा दिया जाता था।

Skip to content