अनभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। शमी के पास इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी फिटनेस साबित करने का अवसर रहेगा । उसी के बाद देखा जाएगा कि वह ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं कि नहीं। वहीं इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि शमी को सभी टीम में शामिल करना चाहते हैं पर इसके लिए उन्हें पूरी तरह फिट होना होगा। हम उनको लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। शमी ने अंतिम बार 2023 एकदिवसीय विश्वकप में भारत के लिए खेला था। उसके बाद टखने की सर्जरी के बाद से ही वह टीम से बाहर हैं। उन्होंने नवंबर में रणजी ट्रॉफी के साथ वापसी की और मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में सात विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए सभी 9 मैच खेलते हुए 7.85 की इकॉनमी से 11 विकेट अपने नाम किए। हालांकि इस टूर्नामेंट के दौरान उनके घुटने में कुछ सूजन आ गई, जिससे टेस्ट क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी बाधित हुई । शमी के अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी सुदीप कुमार घरामी करेंगे। टीम अपने मुकाबलों की शुरुआत 21 दिसंबर को हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ करेगी । सभी खिलाड़ी बुधवार को कोलकाता से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। विजय हजारे ट्रॉफी 21 दिसंबर से 18 जनवरी के बीच खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी। विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की सदस्यीय टीम इस प्रकार है: सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), सुमंत गुप्ता, सुभम चटर्जी, रणजोत सिंह खैरा, प्रदीप्ता प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह, मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ ।