मोईराबाड़ी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ आयोजित

गुवाहाटी । देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर साल पूरे भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। राष्ट्रीय एकता दिवस के मद्देनजर मेरा युवा भारत, मोरीगांव जिला नेहरू युवा केंद्र ने आदित्य रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन मोइराबाड़ी के सहयोग से एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। दौड़ सुबह 9 बजे बेलगुड़ी शेख ब्रदर्स जातीय विद्यालय के खेल मैदान से शुरू हुई और बेलगुड़ी बाजार में समाप्त हुई। दौड़ का आधिकारिक उद्घाटन बेलगुड़ी बाजार समिति के अध्यक्ष रहमत अली ने किया। एकता दौड़ के बाद विद्यालय के प्राचार्य इकराम हुसैन चौधरी की अध्यक्षता में बल्लभ भाई पटेल के जीवन दर्शन पर परिचर्चा हुई। बैठक में बेलगुड़ी गाव के ग्राम प्रधान अजीजुर रहमान, विद्यालय के शिक्षक अफाजुद्दीन, नैजुल इस्लाम, मुर्सिदा बेगम, नेहरू युवा केंद्र के पूर्व स्वयंसेवक शाहीनुर रहमान, स्वयंसेवी संस्था के सचिव जयदुर रहमान के साथ अध्यक्ष मोबारक हुसैन, शरीफुल इस्लाम एवं मोबारक अली उपस्थित थे । उन्होंने लौह पुरुष के जीवन दर्शन पर व्याख्यान दिए । उपस्थित सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी विकास चंद्र प्रधान और नेहरू युवा केंद्र मोरीगांव के लेखाकार और कार्यक्रम अधिकारी धनंजय तालुकदार ने उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया।

Skip to content