मेयर शरणिया ने श्री गौहाटी गौशाला का भ्रमण कर की गौ- गौ-पूजा

गुवाहाटी। स्वच्छता एवं रखरखाव के मामले में श्री गौहाटी गौशाला अन्य संस्थाओं के लिए एक आदर्श स्वरूप है। यह बातें गुवाहाटी के मेयर मृगेन शरणिया ने बृहस्पतिवार को आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला का भ्रमण करने के बाद अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कही। गौशाला में गौ संरक्षण व संवर्धन की दिशा में किए जा रहे कार्यों से मेयर पूरी तरह से अभिभूत नजर आए। उन्होंने कहा कि श्री गौहाटी गौशाला में निःस्वार्थ एवं निष्ठा भाव से पूरे समर्पण के साथ जिस तरह गौ माता की सेवा की जा रही है। वह अन्य लोगों को भी गौ माता के प्रति सेवा करने हेतु प्रेरित करता है। इसके लिए मेयर ने गौशाला के ट्रस्ट बोर्ड तथा कार्यकारिणी समिति को धन्यवाद दिया। इस दौरान मेयर ने गौशाला के ट्रस्टी इंचार्ज डॉ. अशोक धानुका से आठगांव, मालीगांव एवं फाटाशील स्थित गौशाला के रखरखाव एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इससे पूर्व मेयर मृगेन शरणिया ने गौ माता की पूजा अर्चना कर गौ माता को गुड़, चापड़, घास कर गौ माता को गुड़, चापड़, घास अपने हाथों से खिलाया। इस अवसर पर ट्रस्टी इंचार्ज डॉ. अशोक धानुका ने मेयर को फुलाम गमछा पहनकर अभिनंदन किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, ट्रस्टी तथा कार्यकारिणी समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका, कार्यकारिणी सदस्य सुशील गोयल, माखनलाल अग्रवाल, विवेक सांगानेरिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

मेयर शरणिया ने श्री गौहाटी गौशाला का भ्रमण कर की गौ- गौ-पूजा
Skip to content