मेघालय के पूर्व राज्यपाल ने की असम के राज्यपाल से मुलाकात

गुवाहाटी (हिंस)। मेघालय के पूर्व राज्यपाल रंजीत शेखर मुशाहारी ने आज राजभवन में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने नए साल 2025 के अवसर पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। बैठक के दौरान शाहारी ने राज्यपाल को उनके द्वारा लिखित पुस्तक रिडिस्कवरिंग हिस्ट्री ऑफ असम भेंट की । असम के राज्यपाल ने इस उपहार के लिए शाहारी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पुस्तक असम के इतिहास को गहराई से समझने में सभी के लिए उपयोगी होगी ।

मेघालय के पूर्व राज्यपाल ने की असम के राज्यपाल से मुलाकात
Skip to content