
मुंबई (ईएमएस)। मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो हफ्ता वसूली मुश्किलों से घिर गया हैं। कॉमेडियन मुनव्वर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई है। उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने का आरोप है। वकील अमिता सचदेव ने दिल्ली पुलिस को ईमेल भेजकर मुनव्वर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि मुनव्वर ने अपने शो में अश्लीलता फैलाई है और धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। साथ ही, सांस्कृतिक मूल्यों का भी उल्लंघन किया है। अमिता सचदेव ने शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि हफ्ता वसूली, जो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ था, उसमें मुनव्वर ने कई धर्मों का अपमान किया है और युवा पीढ़ी पर बुरा असर डालने वाली बातें कही हैं। अमिता ने आगे लिखा है कि अगर इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब मुनव्वर विवादों में घिरे हैं । साल भी एक कॉमेडी शो के दौरान उन्होंने कोंकणी समाज आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।
