मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा, दिल्ली के छह दोस्तों की मौत, मुख्यमंत्री ने दुख जताया
मुजफ्फरनगर, 14 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर छपार के पास मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में छह दोस्तों की मौत हो गई। सभी दिल्ली के रहने वाले बताए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।
राहगीरों के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब चार बजे का है। ट्रक (पीबी10ईएस6377) मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जा रहा था। छपार के पास तेज रफ्तार एक कार पीछे से 22 टायरा इस ट्रक में जा घुसी। कार में सवार सभी ट्रक के नीचे दब गए और चीख-पुकार मच गई। यह देखकर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद क्षतिग्रस्त कार को ट्रक के नीचे से निकलावा। कार में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इनमें से पांच की पहचान दिल्ली के शाहदरा निवासी शिवम, पार्श, कुनाल, धीरज, विशाल के रूप में की। इनमें से एक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह कार का तेज रफ्तार होना प्रतीत हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।