मुख्यमंत्री हिमंत ने धनबाद में इंडी गठबंधन पर बोला हमला

धनबाद (हि.स.) । झारखंड विधानसभा चुनाव दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान को लेकर प्रचार चरम पर है। इसी बीच असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड के सह चुनाव प्रभारी हिमंता विश्व शर्मा ने शनिवार को सोरेन सरकार पर हमला बोला। धनबाद के कोयला नगर और बाघमारा कतरास स्थित कतरी नदी मैदान में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में शर्मा ने कहा कि स्कूल रविवार को बंद होते हैं। शुक्रवार को स्कूल बंद होते हैं क्या ? इरफान अंसारी और आलमगीर आलम ने रूल बनाया है। मैं हेमंत सोरेन से पूछना चाहता हूं कि अगर आप उनके लिए शुक्रवार को स्कूल बंद करते हो तो बजरंग बली की पूजा करने के लिए हमारे बच्चों को भी मंगलवार की छुट्टी दो । उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काल से ही रविवार को स्कूल बंद होते हैं। हिन्दुओं ने मान लिया । हमने बड़ा दिल दिखाया, लेकिन अब झारखंड में शुक्रवार को स्कूल बंद होना भी शुरू हो गया है। अगर तुम शुक्रवार को स्कूल बंद कर सकते हो तो हमारे में भी दम है कि हम मंगलवार को स्कूल बंद कर दें। उन्होंने कहा कि सोरेन सरकार ने नमाज पढ़ने के लिए विधानसभा में जगह देने का रूल बनाया, तो हमें भी हनुमान चालीसा पढ़ने की जगह दो। ये हमारे रामनवमी और दुर्गा पूजा का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं देते। वहीं मुसलमानों को उनके सभी तरह के जुलूस निकालने की अनुमति है । ये हमारे संस्कृति को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। सोरेन ने पूरे झारखंड को घुसपैठियों के आगे नतमस्तक कर दिया है। इनके शासन में संथाल में हिंदुओं की आबादी लगातार घटती जा रही है, जबकि मुसलमानों की आबादी तेजी से बड़ी है। ये घुसपैठिये आदिवासी बेटियों से शादी कर के उनकी जमीन ह ?प रहे है। शर्मा ने कहा कि झारखंड के चुनाव पर पूरे देश की नजर है। ये चुनाव झारखंड का भविष्य तय करने का चुनाव है। यह चुनाव हमारे बेटी-रोटी – माटी को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि सोरेन ने पिछले चुनाव के समय अपने पिता की झूठी कसम खाई थी। क्या कोई हिन्दू अपने पिता की झूठी कसम खा सकता है ? हेमंत सोरेन ने 2019 के चुनाव में यह वादा किया था कि पांच लाख नौकरी देंगे, 5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे, सब झूठ साबित हुआ । असम के मुख्यमंत्री शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी के बकवास बयानों से पता चलता है कि उनके पास दिमाग है ही नहीं ।

मुख्यमंत्री हिमंत ने धनबाद में इंडी गठबंधन पर बोला हमला
Skip to content