गुवाहाटी (हिंस)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री ने कहा कि दृढ़ संकल्प, निर्णायक नेतृत्व और निर्भीकता के प्रतीक, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल ने आधुनिक भारत की नींव रखी। अतुलनीय योगदान ने उन्हें भारत के लौह पुरुष का गौरवपूर्ण खिताब दिलाया। उनकी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन ।