
गुवाहाटी ( हिंस)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने आज गुवाहाटी के हाथीगांव स्थित लक्ष्मीनगर पथ के एक्स्टेसी एन्क्लेव में दिवंगत भवानी प्रसाद अधिकारी के आवास पर पहुंचकर उनके परिवारजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि भवानी प्रसाद अधिकारी एक प्रख्यात शिक्षाविद, भाषाविज्ञान के शोधकर्ता, आलोचक, कवि, गीतकार, निबंधकार, नाटककार और असम साहित्य सभा के सक्रिय अभिभावक थे, जिनका 18 मार्च को निधन हो गया था । मुख्यमंत्री ने दिवंगत अधिकारी के आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत भवानी प्रसाद अधिकारी द्वारा लिखित पुस्तक बहुरूपी बेजबरुवा का भी औपचारिक रूप से विमोचन किया । इसके पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि निधन के कुछ दिन पूर्व तक अधिकारी साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय थे। उन्होंने साहित्यिक दृष्टि से गहन शोध कर बहुरूपी बेजबरुवा पुस्तक की रचना की, जिसमें साहित्यकार लक्ष्मीनाथ बेजबरुवा के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को सरलता और विश्लेषणात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया है। इस पुस्तक में लक्ष्मीनाथ बेजबरुवा को एक कहानीकार के रूप में दर्शाया गया है, साथ ही महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के प्रति उनकी गहरी भक्ति, बेजबरुवा की व्यावसायिकता और ईमानदारी, असम के प्रति उनके प्रेम जैसे विविध विषयों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि भवानी प्रसाद अधिकारी ने इस पुस्तक को मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा को समर्पित किया था और उन्होंने ही इसके विमोचन की इच्छा व्यक्त की थी। हालांकि, उनके निधन के कारण यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी। इसी संदर्भ में आज एक भावुक क्षण में दिवंगत अधिकारी के परिजनों की उपस्थिति में बहुरूपी बेजबरुवा पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास भी उपस्थित थे।
