गोलाघाट ( हिंस ) । सरूपथार के बुनियादी ढांचे के विकास को नया आयाम देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने आज सरूपथार में आयोजित एक समारोह में लोगों को एक इनडोर स्टेडियम समर्पित किया तथा एक स्विमिंग पूल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि सरूपथार में खेलों के लिए एक मजबूत परिदृश्य बनाया गया है, जो इस क्षेत्र में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है । दो करोड़ रुपए की वित्तीय लागत से निर्मित इनडोर स्टेडियम में दो सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट तथा दो टेबल टेनिस कोर्ट का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि नुमलीगढ़ रिफाइनरी के सीएसआर फंड का उपयोग करके सरूपथार में स्विमिंग पूल का निर्माण 75 लाख रुपए में किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि सरूपथार में लवलीना बरगोहाई खेल परिसर का काम जोरों पर चल रहा है। इन बुनियादी ढांचे के पूर्ण रूप से तैयार हो जाने पर युवा पीढ़ी में उत्साह की भावना पैदा होगी, जो सरूपथार में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में भी सहायक होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधायक सरूपथार को धन्यवाद दिया और उनसे सरूपथार में शुरू किए गए खेल आंदोलन में भाग लेने के लिए अपने लोगों का नेतृत्व करने को कहा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरूपथर के प्रत्येक खिलाड़ी में लवलीना बरगोहाई और नयनमणि सैकिया की तरह खिलने और फलने-फूलने की क्षमता है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों में खेलों के प्रति प्रेम पैदा करने के लिए कदम उठाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेलों से स्वास्थ्य अच्छा और मजबूत होता है। इसलिए उन्होंने युवाओं से खेलों के प्रति प्रेम विकसित करने को कहा, क्योंकि इससे उन्हें अच्छा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य रखने में मदद मिलेगी, जो बदले में उन्हें रक्षा बलों में शामिल होने में मदद कर सकता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सांसद कामाख्या प्रसाद तासा विधायक विश्वजीत फूकन, सीजीएम एनआरएल काजल सैकिया, ओलंपियाड लवलीना बरगोहाई, राष्ट्रमंडल पदक विजेता नयनमणि सैकिया, अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज जमुना बोड़ो और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बाद में, मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने गोलाघाट दक्षिण विकास खंड में 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ग्रामीण स्टेडियम का भी उद्घाटन किया।