इंडियाज गॉट लेटेंट शो में उर्फी जावेद को एक कंटेस्टेंट की विवादास्पद टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने मिया खलीफा से तुलना करते हुए उर्फी को स्लट शेम किया और उनके निजी जीवन पर आपत्तिजनक बातें कहीं। इस घटना से आहत उर्फी ने शो बीच में ही छोड़ दिया। बाद में उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ना- राजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा, दो मिनट के फेम के लिए किसी को गाली देना और स्लट शेम करना कूल नहीं है। यह व्यवहार बेहद असभ्य और घिनौना है। उन्होंने बताया कि वह उस समय जवाब नहीं दे सकीं, लेकिन यह घटना उन्हें असहज कर गई। शो के होस्ट समय रैना, जिन्हें उर्फी ने ने पहले अपना बीएफएफ बताया था, अब तक इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है।