मिजोरम में 12.12 करोड़ की नशीली गोलियों के साथ दो गिरफ्तार
एजल (हिंस) । असम राइफल्स और उत्पाद शुल्क एवं नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने मिजोरम में 12.12 करोड़ रुपए की प्रतिबंधित दवा मेथमफेटामाइन टैबलेट बरामद की है। इस मामले में असम के करीमगंज जिले के दो युवकों को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रविवार को असम राइफल्स के सूत्र ने बताया कि एक सूचना के आधार पर शनिवार रात भारत-म्यांमार सीमा पर मिजोरम के चंफाई जिले के जोटे गांव में उत्पाद शुल्क और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों के साथ छापा मारा था। पुलिस ने तस्करी के आरोप में अल्ताबउद्दीन (32) और अनम उद्दीन (32) को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के पास से 40, 400 मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त की गईं।