मिजोरम के विद्युत मंत्री ने सुरक्षा बलों पर लगाया आरोप, कहा- असम राइफल्स ने मेरे काफिले को रोका

जल | मिजोरम के विद्युत मंत्री एफ. रोडिंगलियाना ने आरोप लगाया कि उनके काफिले को एजल के बाहर असम राइफल्स ने रोक लिया। असम राइफल्स ने बताया कि एजल के पास तलाशी के बीच मंत्री के काफिले को नहीं रोका गया। गुरुवार को रोडिंगलियाना ने बताया कि पूर्वी मिजोरम के चम्फाई से जब वह लौट रहे थे, तब असम राइफल्स ने उनके काफिले को रोक दिया, जिसके परिणामस्वरूप तीसी बहस भी हुई। मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों ने एजल और तुइरियल के बैरिकेट्स लगा रखे थे। उन्होंने सुरक्षा बलों को यह बीच एनएच-54 पर समझाने की कोशिश की कि वह एक मंत्री हैं, इसके बावजूद उनके काफिले को रोक लिया गया। बैरिकेट्स पार करने के कुछ मीटर दूर ही तीन सुरक्षा कर्मियों ने हमें रोक लिया। उन्होंने बताया कि उनके कमांडर ने उन्हें ऐसा करने को कहा है। रोडिंगलियाना ने कहा कि मैंने उनसे बहस की कि मैं विद्युत मंत्री हूं, लेकिन सुरक्षा कर्मी ने हमें आगे नहीं जाने दिया । असम राइफल्स ने दावा किया कि वे चार किमी की दूरी पर मोबाइल चेक पोस्ट स्थापित कर रहे थे और चेकिंग के दौरान मंत्री के काफिले को रास्ता दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि मंत्री का काफिला अपनी मर्जी से रुका था। मंत्री के निजी सचिव वाहन से निकलकर ड्यूटी पर तैनात जवानों से दुर्व्यवहार करने लगे ।

मिजोरम के विद्युत मंत्री ने सुरक्षा बलों पर लगाया आरोप, कहा- असम राइफल्स ने मेरे काफिले को रोका
Skip to content