माहेश्वरी सभा ने किया मिशन आईएएस 100 कार्यक्रम का आयोजन

माहेश्वरी सभा ने किया मिशन आईएएस 100 कार्यक्रम का आयोजन

गुवाहाटी (विभास) । अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी सभा द्वारा माहेश्वरी समाज के युवक युवतियों के लिए प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी से संबंधित कार्यक्रम आईएएस मिशन 100 का आयोजन छत्रीबाड़ी स्थित माहेश्वरी भवन में किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी सभा गुवाहाटी के अध्यक्ष सीताराम बिहानी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि माहेश्वरी सभा गुवाहाटी द्वारा आयोजित मिशन आईएएस 100 जो कि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा का एक राष्ट्रीय स्तर का मिशन है। जिसके तहत एक जन जागरण कार्यक्रम गुवाहाटी में आयोजित किया गया जिसमें माहेश्वरी समाज परिवार के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम के तहत माहेश्वरी समाज के कई युवक युवतियों को प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में कदम रखने में काफी सहयोग प्राप्त हुआ है। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत भगवान महेश के चित्र के आगे दीप व माल्यार्पण करके महेश वंदना से किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित भी किया गया। दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के अंतर्गत मंच पर मिशन आईएएस के राष्ट्रीय समन्वयक कृष्ण प्रसाद दरक, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्वांचल) कैलाश काबरा, पूर्वोत्तर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष बसु दमानी, सचिव राजकुमार सोमानी, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सीताराम बिहानी, सचिव सुरेंद्र लाहोटी, आसाम महेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवानदास दमानी, माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्षा वर्षा सोमानी, सचिव पुष्पा सोनी, माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष शिव रतन सोनी, सचिव राघव बाहेती उपस्थित थे । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अंकुर लाहोटी निदेशक (मुख्यालय) असम दूरदर्शन एवं श्रीमती पावनी लाहोटी प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो मुख्यालय गुवाहाटी ने बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुति देते हुए यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करनी चाहिए व अपने खुद के अनुभव सभी से साझा किए और कहा समाज में ज्यादा से ज्यादा बच्चे यूपीएससी की तैयारी करें और देश सेवा में अपना कैरियर चुने । आज के कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में सिविल न्यायाधीश कार्बी आंग्लांग खुशबू दमानी ने सभागार में उपस्थित विद्यार्थी एवं अभिवाभको को न्यायिक सेवा की परीक्षा की तैयारी और परीक्षा की जानकारी सभागार में दी और अपने निजी अनुभव समाज को बताए ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी समाज का नाम रोशन कर सके । विद्यार्थियों एवम् अभिभावकों द्वारा पूछे गए प्रश्नोत्तर का बहुत ही सुंदर तरीके से सभी विषयों पर आज के वक्ताओं द्वारा दिया गया। अंत में सभा सचिव सुरेंद्र लाहोटी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में रमेश चांडक, जानवी सोनी और सलोनी सारडा ने वक्ताओं का परिचय पढ़ा एवं उनका फुलाम गामोछा से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक रोहित बिन्नानी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Skip to content