गुवाहाटी (विभास)। महिलाओं की अग्रणी संस्थाओं में से एक लायंस क्लब आफ गुवाहाटी उमंग के तत्वाधान में मासिक धर्म पर अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी आरुषि गर्ग सोनी ने बताया कि अध्यक्ष सीमा सोनी के नेतृत्व में महानगर के चार विभिन्न स्थानों पर मासिक धर्म पर आयोजित जागरूकता सभा के दौरान सेनेटरी नैपकिन पैड का भी वितरण किया गया। सबसे पहले रूपनगर स्थित कल्याणी निवास, 8 नंबर गेट स्थित शांति धान आश्रम, 7 नंबर गेट के पास रेलवे लाइन किनारे बस्ती तथा अंत में शांतिपुर स्थित आश्रम गली में क्लब की ओर से मासिक धर्म पर जागरूकता अभियान व सैनिटरी नैपकिन पैड का वितरण किया गया। इस कार्य को संपादित करने में अध्यक्ष सीमा सोनी, सचिव कंचन पोद्दार, संतोष मिंडा, सुजाता जैन, कोषाध्यक्ष कुसुम जैन सहित सभी सदस्याओ का भरपूर सहयोग रहा।