गुवाहाटी । स्थानीय मालीगांव स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय में गुरुवार को स्थानीय पंडित अभिषेक शास्त्री के मंगल सानिध्य में तथा पंडित नरेंद्र कुमार शास्त्री के कुशल निर्देशन में पद्मावती माता एवं छत्रपाल बाबा कि वेदी में फूलों से अलौकिक सिंगार किया गया। तत्पश्चात माता का जाप, अभिषेक सिंगार आदि के पश्चात कुंवारी कन्याओं द्वारा माता की गोद भराई कि गई। इस मौके पर स्थानीय महिला गायक कलाकारों ने अपने-अपने भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । इससे पूर्व आज माता का विधान करने का परम सौभाग्य सुशील कुमार कासलीवाल एवं सुमेरमल पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर समाज के बच्चे, पुरुष एवं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन माता की महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया ।जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पूर्णियार्जन किया। मालूम हो कि नोँ दिवसीय नवरात्र का समापन रविवार को माता की सामूहिक गोद भराई एवं कलश विसर्जन के साथ होगा। यह जानकारी मंदिर के प्रमुख चैनरूप बगड़ा एवं सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।