मारुति का नेट प्रॉफिट 80 प्रतिशत बढ़ा, दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे से कंपनी के शेयर में रिकॉर्ड बढ़त
नई दिल्ली।
मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को तिमाही नतीजों का एलान किया है। कंपनी के द्वारा बनाई जाने वाली गाड़ी बेहतर बिक्री, कमोडिटी कीमतों में नरमी, लागत में कमी के प्रयासों और उच्च गैर-परिचालन ने कंपनी की इनकम को बढ़ाया है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के जुलाई- सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 80.3 फीसदी की वृद्धि हुई है। अब यह 3,716.5 करोड़ रुपये हो गई है।
मारुति सुजुकी के तिमाही नतीजे -
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में 2,061.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसके अलावा कंपनी ने अधिक बिक्री और प्रोडक्श की वजह से 35,535.1 करोड़ रुपये की नेट सेल दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट सेल 28,543.50 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने सितंबर को खत्म तिमाही के दौरान 5,52,055 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 5,17,395 यूनिट था ।
कंपनी ने कहा कि इस साल जुलाई-सितंबर की अवधि में 5,52,055 वाहनों में से 4,82,731 यूनिट घरेलू बाजार में बेची गईं। वहीं, बाकी के 69,324 यूनिट को निर्यात किया गया। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने यह भी कहा कि इस तिमाही में अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री और नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।
कंपनी के शेयर में आई तेजी
कंपनी के शेयर 10,479.30 रुपये प्रति शेयर पर खुला था। इसके बाद कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव जारी रहा। वहीं बाजार बंद होते समय मारुति सुजुकी के शेयर 107.30 अंको की बढ़त के साथ 10,531.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ ।