माराडोना की बराबरी पर मार्टिनेज

ब्यूनस आयर्स । अर्जेंटीना के लौटारो मार्टिनेज ने पेरू के खिलाफ विश्वकप फुटबॉल क्वालीफायर मुकाबले में गोल कर महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना के राष्ट्रीय टीम की ओर से 32 गोल करने रिकार्ड की बराबरी की है। मार्टिनेज के नाम इस मैच से पहले 31 गोल थे और वह माराडोना से केवल एक गोल ही पीछे थे। वहीं इस सूची में अर्जेंटीन के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी 112 गोल के साथ ही नंबर एक पर हैं। मार्टिनेज के दूसरे हाफ में किये गोल के कारण पेरु के खिलाफ मिली 1-0 की जीत से फीफा विश्व कप क्वालीफायर में अर्जेंटीना का शीर्ष स्थान पर कब्जा और मजबूत हुआ है। मार्टिनेज ने कहा, प्रदर्शन, गोल और खेले गए मैचों के मामले में यह एक शानदार साल रहा है। हमें खेलते रहना है और हर दिन और बेहतर करना है। अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम हमेशा ही आगे रही है। हमें भी कुछ चीजें सुधारने की हैं क्योंकि हर टीम हमें हराना चाहती है। मार्टिनेज ने पेरु के साथ गोल के साथ ही इस साल का अपना 11वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया। वह अर्जेंटीना के लिए एक कैलेंडर वर्ष में 10 गोल करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले गैब्रियल बतिस्तुता ( 1998 में 12 ) और मेसी ( 2012 में 12 और 2022 में 18) ने गोल किए थे। इस जीत से अर्जेंटीना 12 मैचों में 25 अंकों के साथ ही अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है, इस प्रकार वह उरुग्वे से पांच अंक आगे है जबकि पेरू केवल सात अंकों के साथ ही सबसे निचले स्थान पर है। वहीं अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर पेरू के खिलाफ अपने पिछले 18 मैचों में अपराजित रहा है। अर्जेंटीना के खिलाफ दक्षिण पिछले 11 घरेलू मैचों में से 10 में एक भी गोल नहीं हुआ है।

माराडोना की बराबरी पर मार्टिनेज
Skip to content