मायुमं, कामाख्या शाखा की कार्यकारिणी और तीसरी आम सभा आयोजित

गुवाहाटी (विभास)। मारवाड़ी युवा मंच कामाख्या शाखा की अध्यक्ष स्नेहल बीदासरिया की अध्यक्षता में फैंसी बाजार स्थित गुवाहाटी शाखा कार्यालय में वर्तमान सत्र की 9वीं कार्यकारिणी सभा एवं तीसरी साधारण सभा का आयोजन हुआ। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं वर्तमान शाखा सलाहकार संतोष शर्मा एवं शाखा सरदस्यों द्वारा युवा मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय प्रमोद सराफ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में सचिव द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया व कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का विवरण दिया। आए हुए पत्रों की जानकारी दी गई व राष्ट्रीय गान के साथ कार्यकारिणी सभा समाप्ति की घोषणा हुई। उसके तत्पश्चात तीसरी साधारण सभा प्रारम्भ हुई जिसमे सर्व प्रथम असम जातीय गीत गाया गया। अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया एवं आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। जिसमे स्पोर्ट्स, शिल्पी दिवस व अन्य कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। अंत में सचिव द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा की गई। सभा में सचिव अनुसूया शर्मा, कोषाध्यक्ष खुशबू मोर, पूर्व अध्यक्ष प्रेमलता सिंघानिया, उपाध्यक्ष कविता अग्रवाल, रजनी पगारिया, अरुणा अग्रवाल, अनिशा अग्रवाल, सीमा शर्मा, किरण अग्रवाल, उषा अग्रवाल, ममता सेठी, निष्ठा पोद्दार, चांदनी बैद, जूही पांडे, दीक्षा शर्मा, बबिता अग्रवाल आदि सरदस्याएं उपस्थित थी । ये जानकारी जनसंपर्क सचिव अरुणा अग्रवाल ने दी।

मायुमं, कामाख्या शाखा की कार्यकारिणी और तीसरी आम सभा आयोजित
Skip to content