बाक्सा (हिंस) । साल के आखिरी रविवार को वर्ल्ड हेरिटेज साइट मानस नेशनल पार्क में देसी-विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। आज वर्ष के अंतिम रविवार को राजधानी गुवाहाटी समेत राज्य के सभी प्रमुख प्रर्यटन स्थलों पर सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंच गए। यहां लोग प्राकृतिक वातावरण में भोजन बनाने के साथ ही संगीत की धुनों पर थिरकते नजर आए। मानस राष्ट्रीय उद्यान में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। पर्यटकों ने जीप सफारी के माध्यम से मनाह की प्राकृतिक सुंदरता के बीच बाघ, हाथी, जंगली भैंस, जंगली गाय आदि तमाम जानवरों की मुक्त आवाजाही को देखकर मनोरंजन किया । मानस राष्ट्रीय उद्यान के किनारे स्थित होटल और रिसॉर्ट भी पर्यटकों से भर गए हैं। मानस में पर्यटकों के पहुंचने से स्थानीय दुकानदार से लेकर पर्यटक गतिविधियों से जुड़े लोग बेहद प्रसन्न नजर आए। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े गोबिंद कलिता ने कहा कि इस बार पर्यटन के लिहाज से स्थिति बेहद बेहतर है। वन विभाग ने भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए काफी प्रबंध किए हैं। उम्मीद है कि इस बार सभी की अच्छी कमाई होगी। कुछ इसी तरह की स्थिति राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा, पोबितरा अभयारण्य समेत अन्य उद्यान एवं अभयारण्यों में देखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य में लोग अंग्रेजी नववर्ष के आगमन के साथ ही सैर करने के लिए आकर्षक पर्यटक स्थानों पर जाना पसंद करते हैं। साथ ही वर्ष के अंतिम दिनों में खासकर अवकाश वाले दिन पिकनिक पर जाने को लेकर बेहद उत्साहित रहते हैं।