
हिसार (हिंस) । माता अहिल्याबाई होलकर जिला समिति के तत्वावधान में एचएयू में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें माता अहिल्याबाई होलकर त्रिशती समिति के सह जिला संयोजक सुनील तिवारी ने माता अहिल्याबाई होलकर की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एचएयू निवासियों के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिन्होंने माता अहिल्याबाई होलकरके जीवन के विषय में जाना। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह जिला संयोजक सुनील तिवारी ने रविवार को कहा कि हमें समाज सुधार की दिशा में माता अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को कभी भूलना नहीं चाहिए । उन्होंने माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और उनके समाज सुधारों पर चर्चा करते हुए उपस्थितजनों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
