किशनगंज (हिंस) । ठाकुरगंज विधायक साऊद आलम दिघलबैंक की महिला पदाधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए विवादित बयान दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान दिघलबैंक अंचल की महिला सीओ के संदर्भ में कहा, पहली बात तो यह कि वहां मैडम दुपट्टा ओढ़ती ही नहीं है, पता नहीं उस दिन कैसे जानबूझकर दुपट्टा लेकर आई। विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इसकी तीव्र आलोचना शुरू हो गई। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के किशनगंज जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा किसी बड़े पद पर आसीन क्षेत्र के विधायक द्वारा महिला पदाधिकारी के बारे में इस प्रकार की अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना अत्यंत निंदनीय है। उन्हें इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। 30 नवंबर को महिला सीओ को तुलसिया पंचायत में अवैध बालू खनन की सूचना मिली थी। उन्होंने अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की तो दबंग मुखिया मो. जैद अजीज ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उन्हें धमकाया और हाथापाई की।इस घटना के बाद महिला सीओ ने दिघलबैंक थाना में आवेदन देकर दबंग मुखिया और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और दबंग मुखिया की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। सीओ द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार उक्त मुखिया के खिलाफ पहले भी सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर वर्ष 2021 में दिघलबैंक थाना में मामला दर्ज है। यह घटना एक बार फिर से यह साबित करती है कि कैसे दबंग और अवैध गतिविधियों में शामिल लोग कानून का उल्लंघन करते हैं और महिलाओं के साथ दुर्व्यहार हार करते हैं।