
जोधपुर (हिंस ) । भगवान शिव की आराधना का प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि बुधवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर शहर के सभी शिव मंदिरों व शिवालयों में दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। शिव मंदिरों में महारूद्राभिषेक, पंचामृत अभिषेक, ऋतु पुष्पों का श्रृंगार और जागरण सहित कई धार्मिक आयोजनों की बयार बही । प्रमुख शिवालयों में शिव विवाह एवं बाबा बर्फानी की झांकियां सजाई गई। शिवालयों में आकर्षक रोशनी की गई। वहीं भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए। महाशिवरात्रि का महापर्व आज आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर के सभी छोटे-बड़े शिव मन्दिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया-संवारा गया । बम-बम भोले और हर-हर महादेव की गूंज से भोले को रिझाने का प्रयास किया गया । शिवालयों में कुमकुम, भांग, बिल्व पत्र सफेद आक के पुष्प, तुलसी मंजरी, शमी पत्र दूब, गुलाल, अबीर चढ़ाए गए। शहर की विभिन्न कॉलोनियों के शिवालयों में भी भक्त सवेरे से ही पूजा-अर्चना में लगे रहे। यहां महारूद्राभिषेक, पंचामृत अभिषेक, शिव ब्यावल पूजापाठ सहित अन्य अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। मन्दिरों पर भक्तों के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई। शहर के सभी शिवालयों में सुबह से मेले जैसा माहौल रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे । श्रद्धालुओं ने दूध, गन्ने का रस, घी, शहद और अन्य सामग्री से अभिषेक किया। यहां कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
