रंगिया (विभास) । रंगिया के पूर्व सितारा स्थित श्री श्री जगन्नाथ व बूढ़ागोसाईं थान में प्रांगण में प्रति वर्ष आयोजित महाशिवरात्रि उत्सव का इसबार पचासवां आयोजन है। आगामी 25, 26 और 27 फरवरी को तीन दिवसीय कार्यक्रमों के साथ आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अध्यक्ष रिखब चंद्र कलिता की अध्यक्षता और मुख्य सचिव महेंद्र कलिता की उपस्थिति में पिछले दिनों मंदिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन कर एक समिति का गठन किया गया। जिसमें कार्यवाही अध्यक्ष के रूप में अनुपमा देवी, जोगेश शर्मा, परेश कलिता, प्रताप कलिता, नृपेंद्र कुमार दास, उपाध्यक्ष के रूप में नवीन चंद्र तालुकदार, बसंत तालुकदार, दिनेश कलिता, अन्टू डेका, मुख्य सचिव के रूप में मनीराम कलिता, भवेश कलिता, अंजन भुइयां और सह मुख्य सचिव के रूप में दिनेश लहकर, बिपुल कलिता, अनंत भुइयां और मुकुल वैश्य को कार्यभार सौंपा गया है। आयोजक समिति द्वारा सभी समाज के लोगों को सहायता, सहयोगिता और मार्गदर्शन की कामना की गई है। साथ ही महोत्सव के सभी तीन दिवसीय कार्यक्रमों में सपरिवार शामिल होने का निवेदन किया गया है।