महावीर धर्म स्थल में आयुष्मान कार्ड शिविर संपन्न

गुवाहाटी। स्थानीय फैंसी बाजार के एमएस रोड स्थित भगवान महावीर धर्म स्थल में 70 या उससे अधिक वर्ष के वरिष्ठ नगरिंको को भारत सरकार द्वारा हाल ही चालू की गई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ प्राप्त कराने के उद्देश्य से श्री दि. जैन पंचायत गुवाहाटी ने आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान की। प्रचार प्रसार के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को किसी कारण वश आयुष्मान कार्ड बनाने में असुविधा हो रही हो तो उनके परिजन राजेश जैन से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल फोन लिंक होगा । प्रचार प्रसार के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी ने बताया कि 21 नवंबर तक चलने वाले इस शिविर में रोजाना प्रात: 10.00 बजे से 12:30 बजे तक पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर 1000 से अधिक लोगों का ऑनलाइन पोर्टल द्वारा कार्ड बनाया गया है। इस अवसर पर पंचायत के अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल ) एवं मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी ने समाज के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उक्त शिविर का लाभ उठाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। दूसरी और समाज के सभी लोगों ने इस शिविर का आयोजन कराने के लिए जैन समाज की प्रशंसा करते हुए आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन करने का अनुरोध किया है । यह जानकारी प्रचार प्रसार के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश सेठी एवं सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

महावीर धर्म स्थल में आयुष्मान कार्ड शिविर संपन्न
Skip to content