महानगर के वशिष्ठ इलाके में डबल मर्डर को लेकर फैली सनसनी
गुवाहाटी (विभास) । महानगर में डबल मर्डर को लेकर सनसनी फैल गई है। मिली सूचना के अनुसार पहली घटना वशिष्ठ थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 37 के किनारे कोईनाधारा इलाके की है, स्थानीय लोगों के अनुसार लताकाटा इलाके स्वर्गपुर का रहने वाला अंजन नाथ (27) रात्रि करीब 8 बजे अपनी बाइक एएस 01 बीएम 6614 से अपने पत्नी गीता श्री सिन्हा से मिलने कोईनाधारा के उदय नगर इलाके में जा रहा था कोईनाधारा के मेट्रो अस्पताल के सामने जैसे ही पहुंचा तभी कुछ बाइक सवार लोग उसके सामने आ जाते हैं और उसकी गोली मार देते हैं जिससे वह बाइक से गिर जाता है जब तक स्थानीय दुकानदार पहुंचे तब तक हत्यारे फरार हो चुके थे । स्थानीय दुकानदारों ने आनन-फानन में बगल के मेट्रो अस्पताल में युवक को भर्ती कराया डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृत अंजन नाथ की पत्नी गीताश्री को लेकर भी रहस्य बनी हुई है, चर्चा है कि गीताश्री का अंजन के साथ तीसरा विवाह था तथा हत्यारे को अंजन के लोकेशन के बारे एकदम सटीक जानकारी कैसे मिली गीताश्री ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि अंजन नशीले पदार्थ का भी काम करता था जिसको लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, दूसरी घटना बिहारबारी इलाके के सोनाईकुची की है जहां जिउल हक नामक युवक अपनी पत्नी हमीदा बेगम की हत्या कर फरार हो गया। स्थानीय पड़ोसियों के अनुसार लगभग 1 महीने पहले आए जिऊल और उसकी पत्नी हमीदा के बीच आए दिन झगड़ा होते रहता था, बीती रात भी दोनो में लड़ाई झगड़ा हुआ था । इसके बाद सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा खुला देख कर उसके घर में झांका तो देखा कि हमीदा बिस्तर पर लेटी हुई थी और उसके मुंह से खून निकला हुआ था और शरीर ठंडा हो गया था। जब कुछ लोगों ने साहस करके नजदीक जा कर देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है, वहीं उसका पति जीउल घर में नहीं था वह फरार हो चुका था, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे कर बुलाया, वशिष्ठ ने शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।