मन, चंद्रकांत और तनिष्क दो वर्गों के फाइनल में पहुंचे

मन, चंद्रकांत और तनिष्क दो वर्गों के फाइनल में पहुंचे
मन, चंद्रकांत और तनिष्क दो वर्गों के फाइनल में पहुंचे

इन्दौरअमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी द्वारा इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन तहत आयोजित अम्बाराम प्रजापति स्मृति खुली इन्दौर जिला मिनी और सब जूनियर दूसरी रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में सरताज अकादमी के मन बडजत्या और ओलम्पस के चंद्रकांत विश्वकर्मा ने 13 वर्ष बालक एकल और युगल एवं इन्दौर बैडमिंटन क्लब के तनिष्क राजपूत ने 15 वर्ष बालक एकल और युगल के फाइनल में जगह बनाई। अर्ना बतरा और रिद्धिमा सूद 15 वर्ष बालिका एवं गिरिजा जाधव और तिविशा जैन 13 वर्ष बालिका एकल फाइनल में हैं। अदवैत पाटीदार और हर्षवर्धन सिंह राजपूत 11 वर्ष बालक एवं पहल चढोकर और भव्या जैन 11 वर्ष बालिका फाइनल में आए। 15 वर्ष बालक एकल में सिद्धांत धुर्वे भी फाइनल में हैं । तीर्थ गोयल और अशांक मिश्रा 13वर्ष बालक युगल, आर्यन बल और अहम जैन 15 वर्ष बालक युगल के फाइनल में हैं। अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी में हो रही स्पर्धा में 13 वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में पहले क्रम के मन बडजत्या ने अदवैत पाटीदार को 21-17, 21-18 से हराया। चंद्रकांत विश्वकर्मा ने दूसरे क्रम के अयांश रघुवंशी को 45 मिनट के संघर्ष में 17-21, 21-8, 21-16 से हराकर उलटफेर किया। 13 वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में पहले क्रम के मन बडजत्या और चंद्रकांत विश्वकर्मा ने अरिन्जय कृष्ण बिंजु और हार्दिक राजानी को 21-5, 21-4 से पराजित किया। सरताज अकादमी के तीर्थ गोयल और अशांक मिश्रा ने दूसरे क्रम के अदवैत पाटीदार और प्रनम्य तारे को 21-14, 21-23, 21- 14 से हराकर उलटफेर किया। 15 वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में सिद्धांत धुर्वे ने मन बडजत्या को 21-8, 21-14 से और पहले क्रम के तनिष्क राजपूत ने आर्यन बल को 19-21, 21-18, 21-15 से हराया। 15 वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में तनिष्क राजपूत और अयांश रघुवंशी ने अंशज अलोने और दर्श निहालचंदानी को 21-10, 21- 17 से एवं आर्यन बल और अरहम जैन ने भव्य चढोकर और शौर्य प्रताप सिंह को 21-19, 19-21, 21-15 से पराजित किया। 15 वर्ष बालिका एकल सेमीफाइनल में रिद्धिमा सूद ने दूसरे क्रम की गिरिजा जाधव को 14- 21, 21-10, 21-10 से हराकर उलटफेर किया।

मन, चंद्रकांत और तनिष्क दो वर्गों के फाइनल में पहुंचे
मन, चंद्रकांत और तनिष्क दो वर्गों के फाइनल में पहुंचे