मनु भाकर ने दिलाया पेरिस ओलंपिक में 11वां कोटा, एशियाई चैंपियनशिप में हासिल किया पांचवां स्थान
नई दिल्ली। भारत की मनु भाकर ने कोरिया के चांगवान में चल रही एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहकर पेरिस ओलंपिक का 11वां कोटा हासिल किया। टोक्यो ओलंपिक खेल चुकीं मनु ने फाइनल में 24 स्कोर किया और शूट आफ में हारकर बाहर हो गईं। ईरान की हनिये रोस्तामियां दूसरे स्थान पर रही। चीन की निशानेबाजों ने पहला, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया।
चीन को एक ही ओलंपिक कोटा मिल सकता था और हनिये पहले ही कोटा हासिल कर चुकी है तो पांचवें स्थान पर रहने के बावजूद मनु ने कोटा हासिल किया। मनु ने कहा, 'मेरा लक्ष्य कोटा हासिल करना था क्योंकि अब बहुत कम मौके रह गए हैं। मैं खुश हूं कि कोटा मिला लेकिन पदक मिलता तो और अच्छा होता।' भारत ने अब तक राइफल में सात, शॉटगन में दो और पिस्टल कोटा हासिल कर लिए हैं ।
मनु क्वालीफिकेशन में 591 अंक लेकर शीर्ष पर रही। भारत की ईशा सिंह 17वें और रिदम सांगवान 23वें स्थान पर रहीं। मनु क्वालिफिकेशन में 591 अंक लेकर शीर्ष पर रही। भारत की ईशा सिंह 17वें और रिदम सांगवान 23वें स्थान पर रहीं। मनु, ईशा और रिदम ने 25 मीटर पिस्टल टीम वर्ग में रजत पदक हासिल किया। वहीं दिव्यांश सिंह पंवार और रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में रजत पदक जीता।
फाइनल में वे चीनी जोड़ी से 12- 16 से हार गए । सिमरनप्रीत कौर बरार ने जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल वर्ग में दो रजत पदक जीते। उन्होंने मेघना एस और तेजस्विनी के साथ टीम वर्ग का रजत जीता। इसके बाद व्यक्तिगत वर्ग में दूसरे स्थान पर रहीं ।