मदन राठौड़ को सात महीने में दूसरी बार राजस्थान भाजपा की कमान

मदन राठौड़ को सात महीने में दूसरी बार राजस्थान भाजपा की कमान
मदन राठौड़ को सात महीने में दूसरी बार राजस्थान भाजपा की कमान

जयपुर (हिंस ) । राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ दोबारा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बन गए हैं। सात महीने में दूसरी बार मदन राठौड़ को राजस्थान भाजपा की कमान सौंपी गई है। सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत तमाम नेताओं की मौजूदगी में शनिवार को उनके नाम की घोषणा हुई। इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एकजुट, नो गुट, एक मुख का नारा दिया। चुनाव प्रभारी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राठौड़ के नाम का एलान किया। प्रदेशाध्यक्ष के साथ ही प्रदेश से 25 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का भी निर्वाचन हुआ, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मदन राठौड़ के अलावा किसी भी दूसरे नेता ने फॉर्म नहीं भरा था। उसके बाद से ही उनका फिर से अध्यक्ष बनना तय हो गया था। प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि तीन लोगों ने राजस्थान में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। मैंने उन्हें प्रदेश कार्यालय भेजा, लेकिन जब वे यहां आए तो बिना पर्चा भरे ही लौट गए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आपके लिए चुनौती भी है। क्योंकि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है । कभी-कभी ऐसा भी होता है, जब मुख्यमंत्री के पैर में पैर डालने से लगता है, सब कुछ काम हो गया, लेकिन ऐसा नहीं होता है। राजस्थान का हर नागरिक जब तक भाजपा का समर्थक और वोटर न बन जाए, तब तब संगठन का काम लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज भी विपक्ष में कुछ विधायक बचे हुए हैं। 11 कांग्रेसी सांसद हैं, लेकिन हमें राजस्थान में गुजरात जैसी स्थिति पैदा करनी है। 10 में से पांच निगम ही हमारे पास है । 10 नगर परिषद हमारे पास है, 21 नगर परिषद हमारे पास नहीं है। नगर पालिका में 49 हमारे हैं, जबकि 100 कांग्रेस के है । इसी तरह के हालत पंचायतों के भी है। इसमें सुधार करना ही हमारी चुनौती है। नगर निकाय में हमें ऐसे लड़ाई लड़नी है, कि दिल्ली भी कहे राजस्थान में भजनलाल है। ये हमारी लड़ाई है । इतना मजबूत संगठन है । इतनी संख्या में कार्यकर्ता है। काम करने वाला मुख्यमंत्री है। मुख्यमंत्री को सपोर्ट करने वाली वसुंधरा राजे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि आज सर्वसम्मति के साथ मदन राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है, लेकिन इनका राजनीतिक जीवन उतार-चढ़ाव वाला रहा है। हम तब भी आपके साथ थे, आज भी आपके साथ खड़े हैं। जो पार्टी के साथ चलता है, पार्टी उसे जरूर देखती है। इससे पहले जब आपने प्रदेशाध्यक्ष पद को संभाला था, तो मैंने पद, मद और कद पर कहा था। राधा मोहनजी ने सत्ता और संगठन को बराबर रखा है । यही हमारी पार्टी की शक्ति है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि यह हमारी सरकार है, सबसे अच्छी सरकार है। उन्होंने कॉलेज टाइम की चर्चा करते हुए कहा कि हम खाना खाने एक होटल में जाते थे, वहां लिखा हुआ था अगर आप हमारी सेवाओं से संतुष्ट है, तो दूसरों को कहें और संतुष्ट नहीं है तो हमको कहें। राठौड़ ने विजय रूपाणी की चर्चा करते हुए कहा कि यह जहां से आते हैं, वहां 27 साल से भाजपा ने किसी और को पैर नहीं रखने दिया, राजस्थान में भी हमें वही व्यवस्था पैदा करनी है और इसका विशेष रूप से ध्यान रखने की जिम्मेदारी सभी कार्यकर्ताओं की बनती है, इसलिए याद रखें यह हमारी सरकार है, सबसे अच्छी सरकार है।

मदन राठौड़ को सात महीने में दूसरी बार राजस्थान भाजपा की कमान
मदन राठौड़ को सात महीने में दूसरी बार राजस्थान भाजपा की कमान
Skip to content