मतदान महत्वपूर्ण प्रक्रिया, इसमें सहभागिता जरूरी : अनीश यादव

मतदान महत्वपूर्ण प्रक्रिया, इसमें सहभागिता जरूरी : अनीश यादव

हिसार, (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं से अपील की है कि वे निकाय चुनाव में 2 मार्च को बढ़- में 2 मार्च को बढ़- चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि नारनौंद नगरपालिका और हिसार नगर निगम के चुनाव के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका हैं, अधिकारियों की ड्यूटियां सुनिश्चित की जा चुकी है। इसके साथ ही सेक्टर आफिसर और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जा चुके है। चुनाव प्रक्रिया से संबंधित शेष रहती प्रक्रिया भी जल्द पूरी करने के निर्देश रिटर्निंग आफिसर को दिए जा चुके हैं। उपायुक्त अनीश कुमार यादव ने कहा कि चुनाव को शांति पूर्ण तथा निष्पक्ष करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। इस दौरान वोटर्स से आह्वान करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है, जो लोकतंत्र को सशक्त बनाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि लोकतां क प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेना हर नागरिक का कर्तव्य है । ज्यादा से ज्यादा लोगों के मतदान में भाग लेने से लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत होंगी। मतदान के जरिए हम अपने नेताओं का चयन कर सकते हैं और अपने शहर के भविष्य को निर्धारित कर सकते हैं। यह अधिकार हमारे हाथ में है और इसका सही प्रयोग करके हम चुनाव की सफलता में योगदान करते हैं और अपने शहर की प्रगति में भागीदार बनते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने विशेष रूप से युव-  ाओं से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को समझें और अपने परिवार और दोस्तों को भी जागरूक करें। उन्होंने बताया कि मतदान एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो हमें अपने शहर की नीतियों और प्रबंधन पर सीधा प्रभाव डालने का मौका देती है ।

मतदान महत्वपूर्ण प्रक्रिया, इसमें सहभागिता जरूरी : अनीश यादव
मतदान महत्वपूर्ण प्रक्रिया, इसमें सहभागिता जरूरी : अनीश यादव