मणिपुर सरकार की मिजोरम सीएम को दो टूक अच्छे पड़ोसी बनकर रहें नफरत न भड़काएं

इंफाल। मणिपुर सरकार ने मिजोरम के सीएम लालदुहोमा पर हमला बोला है। मणिपुर ने कहा कि मिजोरम के सीएम अच्छे पड़ोसी बनकर रहें नफरत न भड़काएं। दरअसल, मणिपुर हिंसा को लेकर हाल ही में लालदुहोमा ने मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सीएम एन बीरेन सिंह भाजपा के लिए बोझ हैं और उनके प्रशासन की तुलना में राष्ट्रपति शासन भी बेहतर है। लालदुहोमा के इसी बयान पर मणिपुर सरकार ने उन पर पलटवार किया है। मणिपुर सरकार ने कहा कि उन्हें बेहतर राजनेता बनने की कोशिश करनी चाहिए। अपनी टिप्पणियों से नफरत और विभाजन की आग नहीं भड़कानी चाहिए। मणिपुर सरकार ने कहा कि भारत को म्यामांर, भारत और बांग्लादेश के निकटवर्ती क्षेत्रों को मिलाकर कुकी-चिन ईसाई राष्ट्र बनाने के बड़े एजेंडे से सावधान रहना चाहिए। इससे पहले मणिपुर हिंसा पर मिजोरम और मणिपुर के सांसद आपस में भिड़ गए थे। मिजोरम के सांसद सांसद के । वनलालवेनाने मैतेई और कुकी समुदाय के लिए अलग प्रशासन की वकालत की थी। इस पर मणिपुर के सांसद बिफर गए । उन्होंने मिजोरम के सांसद से कहा कि राज्य के मुद्दों तक ही सीमित रहें लाइन को क्रॉस मत करें। मणिपुर से राज्यसभा सांसद लीशेम्बा सनाजाओबा ने उन्हें (मिजोरम के सासंद ) लाइन क्रॉस नहीं करनी चाहिए और हस्तक्षेप बंद करना चाहिए। सनाजाओबा ने ट्वीट कर कहा, मेरे दोस्त, आप लाइन क्रॉस मत करेंराज्य के मुद्दों तक ही सीमित रहें। मणिपुर के मुद्दों में हस्तक्षेप बंद करें और एक अच्छे पड़ोसी बनें। मीजो नेशनल फ्रंट के नेता (एमएनएफ) वनलालवेना ने बीरेन सरकार को तत्काल हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि तत्काल समाधान के लिए राष्ट्रपति शासन लगाना बहुत जरूरी है। मणिपुर में पिछले एक साल से अधिक समय से मणिपुर में हिंसा हो रही है। पिछले साल मई से लेकर अब तक इस हिंसा में 250 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं।

मणिपुर सरकार की मिजोरम सीएम को दो टूक अच्छे पड़ोसी बनकर रहें नफरत न भड़काएं
Skip to content