इंफाल | हिंसाग्रस्त मणिपुर में भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस ने उग्रवादियों के एक बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया और भारी | जानमाल के नुकसान होने से बचा लिया। भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस की तरफ से चलाए गए एक बड़े संयुक्त ऑपरेशन में इंफाल पूर्व जिले में बोंगजांग और इथम गांवों के पास पहाड़ी क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में आईईडी बम बरामद किए गए हैं। रक्षा सूत्रों के मुताबिक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस के दस्ते ने त्वरित कार्रवाई | करते हुए सेना के विस्फोटक पहचान कुत्तों के साथ एक खोज अभियान शुरू किया। खोज अभियान में करीब 28.5 किलोग्राम वजन के सात आईईडी बरामद किए। जिसके बाद बरामद किए गए आईईडी को भारतीय सेना के इंजीनियरों के विशेषज्ञों की तरफ से निष्क्रिय किया गया । इन आईईडी बमों की बरामदगी से एक बड़ी घटना को अंजाम देने रोक दिया गया और निर्दोष नागरिकों के अनमोल जीवन को बचाया गया है। जानकारी के मुताबिक इन आईईडी बमों की बरामदगी पिछले तीन महीनों में सुरक्षा बलों की दूसरी बड़ी जब्ती है।