इंफाल, 26 दिसंबर (हि.स.)। मणिपुर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। मणिपुर पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा वार्ड नंबर 8 में गोथोल रोड पर एक डीजल-ऑटो को रोका और 257 ग्राम वजन के मादक पदार्थ से भरे 20 साबुनदानी को ले जाने के आरोप में मोहम्मद हेसामुद्दीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।