इंफाल ( हिंस) । मणिपुर में एक देसी पंपी बंदूक बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आज दी गई औपचारिक जानकारी के अनुसार राज्य के इंफाल पूर्व, कांगपोकपी और थौबल जिले के सीमावर्ती और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। जिसमें कांगपोकपी जिले के न्यू कीथलमंबी थानाक्षेत्र के एइजेजंग गांव से एक देसी पंपी बंदूक बरामद । सुरक्षा राज्य में अभियान चला रहे हैं।