गुवाहाटी,28 दिसंबर (हि.स.) । गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट जब्त किया है। इसकी जानकारी जीआरपीएफ प्रभारी ने गुरुवार को दी। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि नियमित तलाशी के दौरान बीती देर रात को प्लेटफार्म पर खड़ी अवध असाम एक्सप्रेस (15909) से 5 कार्टून में छुपा कर रखे गए 150 बंडल विदेशी सिगरेट जब्त किया गया है । जिसकी कीमत लाखों रुपए आई गई। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।