भारी मात्रा में भूटानी मदिरा जब्त

भारी मात्रा में भूटानी मदिरा जब्त
भारी मात्रा में भूटानी मदिरा जब्त

कोकराझाड़ (विभास ) । छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के सीमा चौकी नहारानी को गुप्त सूचना मिली। उसके आधार पर स०सी०ब के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय भारत भूटान सीमा स्तंभसंख्या – 152 से लगभग 100 मीटर भारत की ओर सुपर मार्केट एरिया में गश्ती के दौरान अज्ञात चार साइकिल पर लादे बोरे में बंधे सामान पाया गया। जिसे एसएसबी के जवानों द्वारा साइकिल पर लदे संदिग्ध सामान को चेक करने पर देखा गया कि साइकिल पर 312 बोतल भूटानी मदिरा अलग-अलग बक्सों में बंधा पाया गया। जिसे जब्त किया गया और जब्त किए गए मदिरा सहित चारों साइकिल को लैंड कस्टम ऑफिस हातीसार, दादगिरी को अग्रिम कार्रवाई हेतू सूपुर्द कर दिया गया ।

भारी मात्रा में भूटानी मदिरा जब्त
भारी मात्रा में भूटानी मदिरा जब्त