गुवाहाटी (हिंस) । गुवाहाटी की गोरचुक पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर ने रविवार को दी। पुलिस कमिश्नर दिगंत बोरा ने बताया कि गोरचुक थाना की एक डब्ल्यूजीपीडी टीम ने आज सुबह लालुंग गांव में 15.860 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।