भारी मात्रा में की अवैध लकड़ी जब्त

कोकराझाड़। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के बाह्य सीमा चौकी टुकडाबस्ती को मिली गुप्त सूचना के आधार पर भारत-भूटान पिलर संख्या- 166/4 से लगभग 11 किलोमीटर भारत की ओर सीमा चौकी टुकड़ाबस्ती व वन विभाग देवश्री की संयुक्त टीम के द्वारा नाकेदारा – दो फॉरेस्ट एरिया में नाका के दौरान अवैध रूप से कटे हुए इमारती लकड़ियोंको पिकअप वाहन (न0-एएस- 26- एल-0753 ) पर लाद कर ले जा रहे वन माफियों को देख कर सशस्त्र सीमा बल व फॉरेस्ट की टीम ने उनका पीछा किया, अपनी ओर आ रहे एस0एस0बी की टीम को देखते ही वन माफियों ने वाहन और उसमें लदी लगभग 310 सीएफटी इमारती लकड़ियोंको जगंल मे छोड़कर भाग गए। तदोपरांत कटी हुई इमारती लकड़ी व वाहन को जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त सीमा चौकी टुकड़ाबस्ती पिलर संख्या – 166/ 2 से लगभग 9.5 किलोमीटर भारत की ओर सीमा चौकी टुकड़ाबस्ती, सोनापुर व वन विभाग देवश्री की संयुक्त टीम के द्वारा कुशुमदिशा फॉरेस्ट एरिया में गश्ती के दौरान अवैध रूप से कटे हुए इमारती लकड़ियों को टाटा अल्ट्रा टीसी ट्रक (नं. – एएस – 01 एल – 1416 ) पर लाद कर ले जा रहे लगभग 540 सीएफटी इमारती लकड़ियों व वाहन को जब्त किया गया। जब्त किए गए लकड़ी व वाहन को वन विभाग कार्यालय देवश्री को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूपुर्द कर दिया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लगातार भारत-भूटान सीमा पर भारतीय वन क्षेत्रों में गश्ती एवं चौकसी के कारण तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई है।

भारी मात्रा में की अवैध लकड़ी जब्त
Skip to content