कार्बी आंग्लांग (हिंस) । खटखटी पुलिस ने शनिवार को तलाशी के दौरान मापुर की ओर से आ रहे दो वाहनों एनएल 07- एए- 3057 और बीआर 06-जीएफ-6731 को चेक किया। इस दौरान पुलिस को गाड़ी से भारी मात्रा में अफीम मिली। पुलिस ने दोनों वाहनों से 7 किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारो की पहचान खटखटी खारिया झुग्गी बस्ती निवासी तारबीर गुरुंग, मणिपुर निवासी सागर धुंगाना, बिहार निवासी गणेश यादव और सुनील कुमार सिंह शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों ने बड़ी चालाकी से एक वाहन के कैबिन में कंबल में अफीम लपेटकर रखा था।