
नई दिल्ली। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (आईआरएफसी) ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए दूसरी अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा की है, जिसे 21 मार्च 2025 तक रखा गया है। आईआरएफसी के एक प्रमुख अधिकारी ने बताया कि दूसरी अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड की मीटिंग 17 मार्च को होगी। कंपनी ने पहले 0.80 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। आईआरएफसी ने 31 मार्च 2024 तक 26,600 करोड़ रुपए का राजस्व और 6,400 करोड़ रुपए से अधिक का लाभ कमाया। यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी सरकारी एनबीएफसी बन गई है। हालांकि आईआरएफसी के शेयरों में हाल ही में गिरावट आई है।
