भारतीय कंपनियों के लिए साइबर जोखिम सबसे बड़ा खतरा; पीडब्ल्यूसी के ग्लोबल रिस्क के अध्ययन में खुलासा
नई दिल्ली । भारतीय कंपनियां साइबर जोखिम को सबसे बड़ा खतरा मानती है। यही वजह है कि अब भारतीय कंपनियां साइबर सुरक्षा को मजबूत करने पर खासा ध्यान दे रही है। 2022 से इसकी तुलना करे तो 2023 में साइबर सुरक्षा तीसरे स्थान की जगह पहले स्थान पर पहुंच गई है। दूसरे शब्दों में कहें तो पिछले साल यह जहां तीसरी प्राथमिकता थी, वहीं अब पहली प्राथमिकता बन गई है। पीडब्ल्यूसी के ग्लोबल रिस्क सर्वे, 2023 में 38 फीसदी प्रतिभागियों ने अपने लिए साइबर जोखिम को सबसे बड़ा खतरा करार दिया। भारत केंद्रित यह सर्वे 67 क्षेत्रों में व्यापार और जोखिम प्रबंधन संभालने वाले लीडर्स (सीईओ, बोर्ड, जोखिम प्रबंधन, संचालन, प्रौद्योगिकी, वित्त, ऑडिट) की 3,910 सर्वे प्रतिक्रियाओं पर आधारित हैं। इस सर्वे में 163 भारतीय संगठनों को शामिल किया गया था। सर्वे के मुताबिक, अन्य डिजिटल और प्रौद्योगिकी जोखिम भारतीय व्यापार जगत के लिए एक बड़ी चिंता (35 प्रतिशत) का विषय हैं । निष्कर्ष बताते हैं कि भारतीय संगठन इससे निपटने के लिए साइबर सुरक्षा में खुलकर निवेश करना चाहते हैं। करीब 55 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि अगले एक से तीन साल में साइबर सुरक्षा उपकरणों पर निवेश करेंगे। वैश्विक स्तर पर 61 प्रतिशत संगठन साइबर जोखिम को कम करने पर दे रहे ध्यान सर्वे के मुताबिक, 55 फीसदी ही उत्तरदाताओं ने कहा कि एआई, मशीन लर्निंग और ऑटोमेशन प्रौद्योगिकियों में निवेश की योजना बना रहे हैं।