भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया ने मंत्री से की वृद्धा पेंशन एवं आंगनबाड़ी केंद्र दुरुस्त करने की मांग

अररिया (हिंस)| बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी रविवार को अपने निजी कार्यों से फारबिसगंज पहुंचे, जहां स्थानीय एक होटल में युवा भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया अंशु नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मंत्री मदन सहनी से मुलाकात कर उनका स्वागत बुके और फूलमालाओं से किया । हालांकि इस दौरान स्थानीय जदयू के कोई भी नेता या कार्यकर्ता नजर नहीं आए। नमो एप्प के प्रदेश संयोजक एवं स्थानीय विधायक प्रतिनिधि अविनाश कन्नौजिया ने जिले की सियासत को साथ उनके विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की धरातल की जानकारी मंत्री अदन सहनी को दी। भाजपा नेता ने मंत्री को बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिन्हें अपना भवन नहीं है। वहीं कई आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन काफी जर्जर हालत में है। भाजपा नेता ने मंत्री को वृद्धा पेंशन को लेकर अवगत कराते हुए जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के बुजुर्गों को पिछले छह माह से पेंशन की राशि नहीं मिल रही है। वहीं तीन साल से छह साल तक के बच्चों और धात्री महिलाओं को टेक होम राशन के माध्यम से घर घर लाभ पहुंचाने की बदहाल व्यवस्था को लेकर मंत्री को जानकारी दी, जिसको लेकर मंत्री मदन सहनी ने बैठे स्थानीय सीडीपीओ और जिले के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए व्यवस्था में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी।

भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया ने मंत्री से की वृद्धा पेंशन एवं आंगनबाड़ी केंद्र दुरुस्त करने की मांग
Skip to content