मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमर्यादित व्यवहार, भाजपा सांसद को धक्का देने से नाराज कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कचहरी पुलिस चौकी में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र देने के बाद पिछड़ा मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने वैश्विक पटल पर देश को शर्मसार कर दिया है। कांग्रेस अब जब कुछ नहीं कर पा रही है तो संसद भवन में अराजकता पर उतारू हो गई है। उसके धक्केबाज सांसद जो अपनी ओछी हरकतों के लिए पहचान बना चुके हैं। उन्होंने कल भाजपा के बुजुर्ग आदिवासी सांसद और प्रख्यात समाजसेवी प्रताप सारंगी को जान से मारने का प्रयास किया। कांग्रेस का गांधी परिवार अभी भी तानाशाही वाली प्रवृत्ति से उबर नहीं पाया है। निचले तबके के सामान्य लोगों से कांग्रेस को नफरत है । भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी लगातार गाली गलौज और मारपीट वाला आक्रामक रवैया अख्तियार किए थे। जमीन पर गंभीर रूप से घायल पड़े सांसद प्रताप सारंगी को देखकर उन्होंने गजब का अहंकार प्रदर्शित किया। घायल सांसद को देखकर भी उनके अंदर संवेदना नहीं जगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नई नवेली सांसद बनी प्रियंका वाड्रा और अन्य कई कांग्रेसी नेता भी लगातार राहुल के साथ उपद्रव कर रहे थे। हम लोगों ने धक्केबाज राहुल गांधी एवं उनके उद्दंड साथियों के खिलाफ षड्यंत्र करके भाजपा सांसदों को जान से मारने का प्रयास, मारपीट, अराजकता से भय का वातावरण बनाने और नगालैंड से भाजपा की महिला सांसद से अभद्रता करने के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवानें के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। तहरीर पर चौकी प्रभारी कचहरी गौरव मिश्रा ने कहा कि उचित कार्यवाही की जाएगी।